महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) को बॉक्स ऑफिस रिलीज हुए तीन हफ्ते बीच चुके हैं। फिल्म 25 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और अब लागातार तीसरे शनिवार को अपनी पकड़ बनाए हुए है। बुक माय शो पर इस एनिमेटेड फिल्म की टिकट बिक्री सबसे ज्यादा हुई है।
लोगों को पसंद आ रही एनिमेटेड फिल्म
अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित और होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह एनिमेटेड पौराणिक महाकाव्य भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की शक्तिशाली कथा को दर्शाता है, जिसमें अद्भुत दृश्य और भावनात्मक रूप से मनोरंजक कथा कही गई है। हर आयु वर्ग के दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं। महावतार नरसिंह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है। इसमें आदित्य राज शर्मा, प्रियंका भंडारी और हरिप्रिया मट्टा ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म की कमाई में आया बंपर उछाल
फिल्म को 15 करोड़ के अनुमानित बजट में बनाया गया है। वहीं रक्षाबंधन वाले दिन छुट्टी होने की वजह से फिल्म की कमाई में बंपर उछाल आया है। इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म की कमाई में 219.15 करोड़ का कलेक्शन देखा गया।
कितना रहा 16वें दिन का कलेक्शन?
फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 1.46 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी वहीं तीसरे शनिवार को कमाई में जबरदस्त उछाल के साथ शुक्रवार को इसका कलेक्शन 4.70 करोड़ रुपये रहा और शनिवार को मूवी ने 15 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब से केवल हिंदी वर्जन में फिल्म की कुल कमाई 104.5 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस हिसाब से फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई 16वें दिन की है।
साहस, दृढ़ता और अच्छाई-बुराई के बीच शाश्वत संघर्ष को दर्शाती इस मनोरंजक कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है। सैकनिल्क ने बताया कि इसके मूल कन्नड़ संस्करण की कमाई तेलुगु भाषा में प्रदर्शित फिल्मों के बाद हुई है जबकि सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन से आ रही है। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 175 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
क्या है मूवी की आईएमडीबी रेटिंग
IMDb पर फिल्म को 9.4 की रेटिंग मिली हुई है। महावतार नरसिंह, महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है जो भगवान विष्णु के अवतारों पर आधारित एनीमेशन फिल्में लाने की योजना बना रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India