Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / शराब की दुकाने और क्लब 28 अप्रैल तक रहेंगे बंद

शराब की दुकाने और क्लब 28 अप्रैल तक रहेंगे बंद

रायपुर 21 अप्रैल।छत्तीसगढ़ सरकार ने नोवल कोरोना वायरस  (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, आगामी 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

वाणिज्यिक कर (आबकारी ) विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी मदिरा के मद्य भण्डागारों को भई 28 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट- होटल बार और समस्त एफ. एल. 4/4 क क्लब को भी 28 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।