Tuesday , September 2 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के बीएड, डीएलएड, बीए-बीएड और बीएससी-बीएड, 2025 में प्रवेश के लिए सूची जारी

छत्तीसगढ़ के बीएड, डीएलएड, बीए-बीएड और बीएससी-बीएड, 2025 में प्रवेश के लिए सूची जारी

छत्तीसगढ़ के बीएड, डीएलएड, बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम 2025 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आबंटन की सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट www.scert.cg.gov.in पर प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन विकल्प फार्म जमा कर सकते हैं।

संचालक एससीईआरटी ने बताया कि सीट आवंटन कार्यक्रम, प्रवेश नियम, महाविद्यालयों की सूची और शुल्क संबंधी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। बीएड और डीएलएड में प्रवेश व्यापम द्वारा आयोजित प्री. बीएड/प्री. डीएलएड परीक्षा 2025 के प्राप्तांकों के आधार पर होगा, जबकि बीए-बीएड और बीएससी-बीएड में प्रवेश शासन द्वारा 7 अगस्त को जारी निर्देशानुसार 10+2 के अंकों के आधार पर किया जाएगा।

प्रथम चरण का कार्यक्रम

ऑनलाइन फार्म 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक भरे जा सकेंगे। प्रथम सूची 11 सितम्बर को जारी होगी, जिसके आधार पर प्रवेश 11 से 15 सितम्बर तक होगा। इसके बाद द्वितीय और तृतीय सूचियाँ क्रमशः 18 सितम्बर और 25 सितम्बर को जारी होंगी।

द्वितीय चरण का कार्यक्रम

पंजीयन व ऑनलाइन विकल्प फार्म 1 से 5 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। प्रथम सूची 13 अक्टूबर को, द्वितीय सूची 24 अक्टूबर को और तृतीय सूची 31 अक्टूबर को जारी होगी। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों तक महाविद्यालय में प्रवेश लेना होगा।

प्रवेश की अंतिम तिथि को शाम 5 बजे के बाद छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा तथा 5:30 बजे के बाद महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन अपडेट की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। वर्तमान में दो चरण की सूची जारी की गई है। यदि सीटें रिक्त रहीं तो तीसरे चरण की जानकारी बाद में एससीईआरटी वेबसाइट पर दी जाएगी।

अभ्यर्थी दावा-आपत्ति और पत्राचार के लिए cgscert.helpdesk@gmail.com पर दस्तावेज भेज सकते हैं। पूछताछ हेतु कार्यालयीन समय में हेल्प डेस्क नंबर 7470470609 पर संपर्क किया जा सकता है।