बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ का पहला गौ मुक्ति धाम नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में बना है। यहां करीब दो वर्षों से गौ मुक्ति धाम में अब तक 1000 से अधिक गौ वंश का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जा चुका है। रामानुजगंज के रिंग रोड वार्ड क्रमांक 3 में गौ मुक्तिधाम बना है जो करीब दो एकड़ में फैला है। नगर में बड़ी संख्या में पशुपालक है जिनके द्वारा गौ वंश का पालन किया जाता है। परंतु उनके सामने सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी होती थी जब उनके गौवंश की मृत्यु हो जाती थी गौ वंश की मृत्यु होने के बाद उसके अंतिम संस्कार की बड़ी समस्या गौ पलको के सामने खड़ी हो जाती थी उन्हें फेकवा दिया जाता था या गढ़वा दिया जाता था। इसमें उन्हें 1500 से ₹2500 खर्च करने पड़ते थे इस बीच तात्कालिक नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर पशुपालकों की समस्या को देखते हुए नगर में गौ मुक्ति धाम का निर्माण कराया गया। सफाई दरोगा बेचू प्रजापति ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व गौ मुक्ति धाम का निर्माण कराया गया इसमें अब तक 1000 से अधिक गौ वंश का विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया जा चुका है।
नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि नगर में बड़ी संख्या में गौवंश पलक है उनके सामने बड़ी समस्या तब खड़ी होती थी जब गौ वंश की मृत्यु होती थी इसी समस्या को देखते हुई नगर में गौ मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया जहां नगर पालिका के गौ वंश को गौ मुक्तिधाम तक ले जाया जाता है। जहां पर गौ वंश पालक से कफन, नमक एवं अगरबत्ती अंतिम संस्कार के लिए लिया जाता है बाकी सभी खर्च नगर पालिका करता है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					