जिले में देर रात दो बड़े सड़क हादसे सामने आए हैं। पहला हादसा अमरपुर गांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ब्रेक डाउन ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में एक युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। जबकि दूसरा हादसा घटौली गांव के पास हुआ। जहां पर गौरेला से तिल्दा चावल लेकर जाने को निकला ट्रक पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। दोनों ही हादसों में पेंड्रा पुलिस जांच में जुट गई है।
रविवार की दरमियानी रात हादसों की रात बन गई। जहां पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है। पहला मामला पेंड्रा के अमरपुर गांव में हुआ। जहां पर पीडीएस के चावलों से भरा एक ब्रेकडाउन ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। जिसमें तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कर पीछे से जा घुसी।
हादसा इतना जबरजस्त था कि कार के सामने का पूरा हिस्सा ट्रक के पीछे जा घुसा हादसे में कार सवार एक युवती और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आसपास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर तीनों का उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि तीनों बिलासपुर से पेंड्रा किसी पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे और रात को लगभग 12 बजे पेंड्रा से वापस बिलासपुर जाने को निकले थे कि अमरपुर गांव के पास यह हादसा हो गया।
वहीं दूसरा सड़क हादसा पेंड्रा के घटौली गांव के पास हुआ। जहां पर गौरेला के गर्ग राइस मिल से चावल लोड कर ट्रक रायपुर तिल्दा जाने को निकला था। जिसके बाद ट्रक घटौली गांव पहुंचा ही था कि ट्रक अनियत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा हादसे में सारबहरा निवासी ट्रक चालक जवाहर सिंह की मौत हो गई। फिलहाल, दोनों ही मामलों में पेंड्रा पुलिस जांच में जुट गई है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					