
बलरामपुर 03 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के धनेशपुर गांव में स्थित लुटी बांध का एक हिस्सा मंगलवार देर रात टूट गया, जिसके कारण अचानक बाढ़ आ गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही थी। इसी दौरान 1980 के दशक की शुरुआत में बने लुटी बांध में दरार आ गई। दरार बढ़ते ही आसपास के घरों और खेतों में तेज़ी से पानी भर गया और लोग संभल भी नहीं पाए।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक आए पानी की चपेट में आने से एक महिला और उसकी सास समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रभावित परिवारों की मदद के लिए स्थानीय टीमों को लगाया गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।