
लखनऊ 05 सितम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपनी गाड़ी पर आठ लाख रुपये का चालान कटने के बाद सरकार और पुलिस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरा सिस्टम अपने हिसाब से चला रही है। जनता को सुविधाएं दिए बिना भारी टैक्स और जुर्माने वसूले जा रहे हैं।
श्री यादव ने शिक्षक दिवस पर पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बताया कि आगरा एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के चलते उनकी गाड़ी का आठ लाख रुपये का चालान किया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें जो गाड़ी दी गई है, वह चलने की हालत में नहीं है। सपा सरकार आने पर विपक्षी नेताओं को भी ऐसी गाड़ियां मुहैया कराई जाएंगी।
उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया और कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर शिक्षा की गुणवत्ता और रोजगार पर विशेष फोकस होगा। मौजूदा सरकार न तो समाज, न शिक्षा और न ही शिक्षकों को महत्व दे रही है। उन्होंने कहा— “सरकार चाहती है कि लोग न पढ़ें, क्योंकि पढ़ा-लिखा समाज सवाल करता है और तर्क प्रस्तुत करता है।”
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा के एजेंडे में रोजगार शामिल ही नहीं है। अगर ऐसा होता तो 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को आंदोलन नहीं करना पड़ता और स्कूल बंद नहीं होते। प्रतापगढ़ में डीफार्मा का फर्जी कोर्स चलाने वाले भाजपा से जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई का जिक्र किया।
उन्होंने दावा किया कि सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और अब सिर्फ 493 दिन बचे हैं। इस बार भाजपा वोटों में हेरफेर नहीं कर पाएगी। चुनावी तिकड़ी और “जुगाड़ आयोग” के सहारे यह काम किया जाता है।
जीएसटी दरों में बदलाव को भी अखिलेश ने चुनावी कदम बताया। उन्होंने कहा कि मुनाफाखोरी कम नहीं हो रही है और मेक इन इंडिया की बात करने वाले नेता बाजारों को चीन के माल से भर रहे हैं। इससे “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” योजना भी प्रभावित हो रही है।
भाजपा विधायक केतकी सिंह के “टोटी चोर” बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने उनके घर को गंगाजल से धुलवाया और यह सब मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी के इशारे पर हुआ। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले का स्टिंग ऑपरेशन भी कराया गया था और वह इसे कभी नहीं भूलेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India