Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर करात को एतराज

राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर करात को एतराज

नई दिल्ली 31 मार्च।मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा पर एतराज जताया है।

श्री करात ने इस घोषणा पर विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लगता है कि कांग्रेस की प्राथमिकता अब केरल में वाम दलों से मुकाबला करने की है।उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का यह फैसला भारतीय जनता पार्टी से मुकाबले की उसकी राष्‍ट्रीय प्रतिबद्धता के खिलाफ है।

उन्‍होंने कहा कि मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी और राहुल गांधी को निश्चित रूप से हरायेगी।उन्होने कहा कि वायनाड सीट ऐसा सीट है वहां भाजपा नहीं के बराबर है।पिछली बार आठ परसेंट वोट उनको मिला था उस सीट पर, तो इसका मतलब मुख्य टक्कर लेफ्ट के साथ होगा और ये चुनौतियां स्वीकार करते हैं।