Sunday , January 11 2026

अमरीकी ओपन में वीनस विलियम्स महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में

न्यूयार्क 06 सितम्बर।अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में वीनस विलियम्स महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

वीनस ने आज सवेरे क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा को हराया। पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में आज रात रोजर फेडरर और राफेल नडाल अपने-अपने र्क्वाटर फाइनल मुकाबले खेंलेगे।

महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और उनकी चीनी जोड़ीदार शुआई पेंग का सामना हंगरी की टीमिया बाबोस और चैक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा की जोड़ी से होगा।