Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने किडनी पीडित बालक के इलाज के लिए एक लाख किए मंजूर

भूपेश ने किडनी पीडित बालक के इलाज के लिए एक लाख किए मंजूर

रायपुर 15 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर मदद की अपील पर कोरबा के 13 वर्षीय बालक मनीष को किडनी के ईलाज के लिए एक लाख रूपए की त्वरित आर्थिक सहायता मंजूर की  है।

मिली जानकारी के अऩुसार कोरबा के बुधवारी बाजार (गांधी चौक) निवासी श्री धनेन्द्र गभेल के 13 वर्षीय बालक मनीष गभेल किडनी की बिमारी से ग्रसित है।भूपेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि किडनी के ईलाज के लिए परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत है।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तत्काल बालक मनीष को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए जिस पर जिला प्रशासन कोरबा द्वारा 50 हजार रूपए और सी.एस.पी.कोरबा श्री ठाकुर द्वारा 50 हजार रूपए की मदद दी गई।

कोरबा के एसडीएम ने एक लाख रूपए सहायता राशि मनीष के घर जाकर उनकी माता श्रीमती अनिता गभेल को प्रदान किया।श्रीमती अनिता गभेल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की इस संवेदनशील पहल से उनका बेटा जल्द ही स्वस्थ्य हो सकेगा।