नई दिल्ली 24 नवम्बर।केंद्र ने राज्यों से धोखाधड़ी और अनुचित गतिविधियों में लगे अस्पतालों के खिलाफ नैदानिक प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत सख्त कदम उठाने को कहा है।
गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उपचार के लिए भारी रकम वसूले जाने की हाल की घटना का उल्लेख करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से निजी अस्पतालों सहित सभी अस्पतालों को इस बारे में चेतावनी जारी करने और मनमानी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा है कि हाल में कई अस्पतालों पर भारी भरकम बिल वसूलने और सेवाओं में खामियां सहित कई प्रकार की गड़बड़ियों के आरोप लगने के मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं से लोगों का स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था पर विश्वास कम होता है।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो और सस्ती तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों की एक बैठक बुलाने का भी सुझाव दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India