Friday , January 23 2026

विश्व आदिवासी दिवस एवं छठ पूजा पर अवकाश घोषित

रायपुर 03 जुलाई।छत्तीसगढ़ शासन ने विश्व आदिवासी दिवस एवं छठ पूजा पर अवकाश घोषित कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में राज्य शासन ने 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस एवं 02 नवंबर को छठ पूजा के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है।पूर्व में विश्व आदिवासी दिवस को ऐच्छिक अवकाशों की सूची में शामिल किया गया था, किंतु आदिवासी समुदाय की मांग एवं दिन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए अब इसे सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

आदेश के अनुसार प्रदेश के बड़े जनसमुदाय में प्रचलित छठ पर्व की परंपरा को देखते हुए इस दिन भी सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।