Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर एक दिन के लिए रोक

जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर एक दिन के लिए रोक

(फाइल फोटो)

जम्मू 08 जुलाई।कश्‍मीर घाटी में अलगाववादियों के बंद के आह्वान को देखते हुए यहां से अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए रोक दी गई है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार जम्‍मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के किसी जत्‍थे को जाने नहीं दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार बालतल, गांदरबल और नुनवन तथा पहलगाम आधार शिविर में रूके तीर्थयात्रियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है।