नई दिल्ली 13 सितम्बर।इरमा तूफान प्रभावित सिंट मार्टिन से 110 भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षित निकालकर क्यूरासाओ के कैरिबियाई द्वीप लाया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट पर बताया कि भारत सरकार के विशेष विमान के जरिए इन लोगों को सिंट मार्टिन से क्यूरासाओ लाया गया।
इस बीच, अमरीका में श्रेणी-4 तीव्रता के तूफान इरमा से रविवार को प्रभावित हुए निचले द्वीप फ्लोरिडा कीज के कुछ भाग फिर से खुल गये हैं। हालांकि अब भी यहां के निवासियों और व्यवसायियों को क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि सड़कें साफ की जा रही हैं। अमरीका में इरमा तूफान से 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर है।