Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / दंतेवाड़ा में चौथे दिन भी किसी ने नहीं भरा नामांकन पत्र

दंतेवाड़ा में चौथे दिन भी किसी ने नहीं भरा नामांकन पत्र

दंतेवाड़ा 31 अगस्त।छत्तीसगढ़ विधानसभा के दंतेवाड़ा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन भी किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया।

इस सीट के लिए 28 अगस्त को अधिसूचना जारी हुई थी।नाम निर्देशन पत्र 04 सितम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को जमा किए जा सकते हैं। 05 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। वहीं 07 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिए जा सकते हैं।

इस सीट पर 23 सितम्बर को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।मतगणना 27 सितम्बर को होगी।