नई दिल्ली 13 सितम्बर।केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा है कि विश्व बैंक देश भर में छोटे और बड़े फूड पार्कों के निर्माण के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगा, इससे किसानों की आय बढ़ेगी।
श्री तेली ने आज यहां भारतीय-अमरीका वाणिज्य परिसंघ की उत्तर भारतीय परिषद द्वारा आयोजित भारत-अमरीका आर्थिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।परिषद् के बयान का हवाला देते हुए रामेश्वर तेली ने कहा कि स्वीकृत धनराशि मिलने के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में यह सबसे अच्छा कदम है और सरकार छोटे तथा बड़े फूड पार्कों के निर्माण पर जोर दे रही है।