Thursday , September 18 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने तिहाड़ जेल में बंद पी. चिदंबरम को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 16 अक्टूबर।प्रवर्तन निदेशालय ने आई.एन.एक्‍स. मीडिया धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को आज गिरफ्तार कर लिया है।

केन्‍द्रीय एजेंसी के जांचकर्ताओं के तीन सदस्‍यीय दल ने आज उन्‍हें धनशोधन रोधी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।वर्ष 2017 में आई.एन.एक्‍स. मीडिया समूह के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की ग्रांट मंजूरी में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए धनशोधन रोधी अधिनियम के तहत निदेशालय ने आपराधिक मामला दर्ज कराया था।

आई.एन.एक्‍स. मीडिया समूह को 2007-08 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी मिली थी।उस समय चिदंबरम केन्‍द्रीय वित्‍तमंत्री थे। 21 अगस्‍त से जेल में बंद चिदंबरम, सीबीआई और न्‍यायिक हिरासत में 55 दिन गुजार चुके हैं।चिदंबरम के पुत्र कार्ति भी इस मामले में गिरफतार किये जा चुके हैं।