नई दिल्ली 20 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोरंजन और रचना जगत के सदस्यों से रचनात्मकता की अपार शक्ति राष्ट्र निर्माण में लगाने की अपील की है।
श्री मोदी ने कल यहां मनोरंजन जगत के सदस्यों से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को विशिष्ट बनाने के उपायों पर बातचीत की और विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सादगी और सरलता के पर्याय हैं और उनके विचार पूरे विश्व में व्यापक रूप से मान्य हैं। श्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शो को लोकप्रिय बनाने में फिल्म और टेलीविजन जगत के लोगों ने काफी उत्कृष्ट योगदान किया है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की 150वीं जंयती के उपलक्ष्य में चार वीडियो जारी किये।
कार्यक्रम में आमिर खान, शाहरूख खान, राजकुमार हिरानी, अनुराग बसु और कंगना रानाउत जैसी जानी मानी फिल्मी हस्तियां भी मौजूद थीं।