Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / देश में कल से दो नए केन्द्र शासित प्रदेश आयेंगे आस्तित्व में

देश में कल से दो नए केन्द्र शासित प्रदेश आयेंगे आस्तित्व में

श्रीनगर 30 अक्टूबर।जम्मू कश्मीर राज्य का आस्तित्व समाप्त होने के साथ ही कल से देश में जम्‍मू-कश्‍मीर एवं लद्दाख दो नए केन्द्र शासित राज्य आस्तित्व में आ जायेंगे।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में जम्‍मू-कश्‍मीर के और लेह में लद्दाख के उप-राज्‍यपाल को कल शपथ दिलाई जाएगी। कल ही दोनों केन्द्र शासित प्रदेश अस्तित्‍व में आ जाएंगे।

जम्‍मू-कश्‍मीर उच्‍च न्‍यायालय की मुख्‍य न्‍यायाधीश गीता मित्‍तल सबसे पहले कल सुबह लेह सभागार में लद्दाख केन्‍द्रशासित प्रदेश के पहले लेफ्टि‍नेट गवर्नर के रूप में राधाकृष्‍ण माथुर को शपथ दिलाएंगी।इसके बाद वह कल ही दोपहर में राजभवन श्रीनगर में जम्‍मू-कश्‍मीर के पहले उप राज्‍यपाल के रूप में गिरीश चंद्र मुर्मू को शपथ दिलाएंगी।

    जम्‍मू-कश्‍मीर के मौजूदा राज्‍यपाल सत्यपाल मलिक भी इसके साथ ही अपने यहां के दायित्व से मुक्त हो जायेंगे।उन्हे पहले ही केन्द्र सरकार गोवा का राज्‍यपाल नियुक्‍त कर चुकी है।