Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / पी.वी.सिंधु जापान ओपन से हुई बाहर

पी.वी.सिंधु जापान ओपन से हुई बाहर

टोक्यों 21 सितम्बर।रियो ओलंपिक और विश्‍व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता पी.वी.सिंधु यहां खेली जा रही जापान ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं।

चौथी वरीयता प्राप्‍त सिंधु दूसरे दौर के अपने मैच में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा से सीधे सेटों में हार गईं।ओकुहारा को सिंधु ने पिछले सप्ताह ही शिकस्त दी थी।

पुरूषों के सिंगल्‍स में के.श्रीकांत और एच.एस प्रणय क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने जहां हांगकांग के हू यून को हराया, वहीं प्रणय ने ताइपे चीन के ह्सू जेन हायो को हराया। समीर वर्मा हार कर बाहर हो गए।मिक्‍स्‍ड डबल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंच गई है।

आज ही साइना नेहवाल का दूसरे दौर में पांचवी वरीयता प्राप्‍त स्‍पेन की केरोलीना मारिन के साथ मुकाबला होगा।