रायपुर 29 नवम्बर।छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कल से यहां शुरू होगी।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है। इस वर्ष के राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय अंतर्गत ’’स्वच्छ हरित एवं स्वस्थ्य राष्ट्र हेतु विज्ञान, तकनीक एवं नवाचार’ है, जिसके अंतर्गत 5 उप विषय 1. परितंत्र एवं परितंत्र सेवाए 2. स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई 3. कचरे से समृद्धि 4. समाज संस्कृति एवं आजीविका तथा 5. पारम्परिक ज्ञान प्रणाली है। इन मुख्य विषयों एवं उपविषयों पर सभी जिलों से चयनित बाल वैज्ञानिक अपनी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण करेंगे, जिनका मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम द्वारा राज्य स्तर से चयनित 16 बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस तिरूवनतपुरम में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।