नई दिल्ली/गांधी नगर 23 सितम्बर।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रसोई गैस कनेक्शन देने के वास्ते आज से देशभर में एलपीजी पंचायत शुरू हो गई है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर जिले में मोटा इशनापुर गांव में इसकी विधिवत शुरूआत की।केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान समारोह में मुख्य अतिथि थे।योजना के तहत अगले डेढ़ वर्ष में एक लाख एलपीजी पंचायतें आयोजित होंगी। इसका उद्देश्य गोबर, चारकोल और लकड़ी जैसे ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों की तुलना में स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल के फायदों के बारे में व्यक्तिगत अनुभवों को बांटना है।
सरकारी तेल कंपनियों के अधिकारियों,गैर-सरकारी संगठनों, आशा और सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह पंचायतें उज्जवला योजना के लाभार्थियों से संपर्क करेंगी और उनकी विभिन्न भ्रांतियों तथा मुद्दों का समाधान करेंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India