Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / राजस्थान में हिंदी फिल्म पानीपत का विरोध तेज

राजस्थान में हिंदी फिल्म पानीपत का विरोध तेज

जयपुर 10 दिसम्बर।राजस्थान में हिंदी फिल्म पानीपत का विरोध तेज हो गया है। कई संगठन राज्य में फिल्म के शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म का विरोध करने वालों का आरोप हैं कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और भरतपुर के महाराजा सूरजमल की गलत छवि दिखाई गई है।

प्रदेश के कई हिस्सों में सामाजिक संगठनों ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।इस फिल्म के विरोध को लेकर प्रदेश में कल एक सिनेमाघर में हुई तोड़फोड़ के बाद राज्य के सिनेमाघरों की सुरक्षा बढा दी गयी है।

भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने पर कड़ा विरोध जताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिल्‍म सेंसर बोर्ड से हस्तक्षेप की मांग है।