 नई दिल्ली 04 दिसम्बर।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रमुख के पद के लिए अपना नामांकन भरा।नामांकन का आज आखिरी दिन था।
नई दिल्ली 04 दिसम्बर।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रमुख के पद के लिए अपना नामांकन भरा।नामांकन का आज आखिरी दिन था।
पार्टी नेता कमलनाथ,श्रीमती शीला दीक्षित, श्री मोतीलाल वोरा और तरूण गोगोई ने अध्यक्ष पद के लिए श्री राहुल गांधी के प्रस्तावक के रूप में नामांकनों का पहला सैट जमा कराया। नामांकन दाखिले के दौरान उनके साथ सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचन्द्रन के अनुसार रविवार तक किसी ने भी नामज़दगी के पर्चे दाखिल नहीं किये थे। आगामी 11 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं और अगर मतदान की आवश्यकता हुई, तो यह 16 दिसंबर को होगा। मतगणना 19 दिसंबर को होगी।
श्री गांधी इकलौते उम्मीदवार है इस कारण 11 दिसम्बर को नाम वापसी की समम सीमा समाप्त होने के साथ ही उन्हे निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा।वह अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे जो इस पद पर 19 साल से हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					