Friday , September 19 2025

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए

राजनादगांव 03 अगस्त।छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए है।

पुलिस उप महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने आज यहां बताया कि बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाडियों में माओवादियों की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी, जहां माओवोदियों के साथ मुठभेड़ हुई,जिसके बाद  सात माओवादियों का शव बरामद किए गए हैं।

सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से ए.के.47 राइफल,303 बोर राइफल,12 बोर बंदूक सिंगल शाट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है।उन्होने बताया कि अभी भी मुठभेड़ जारी है।