Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त करेंगे जारी

मोदी किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त करेंगे जारी

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 10वीं किस्‍त जारी करेंगे।

इस योजना के तहत दस करोड किसानों के खातों में बीस हजार करोड रुपये से अधिक धनराशि अंतरित की जायेगी। पीएम-किसान योजना के अंतर्गत किसान परिवार को प्रति वर्ष छह हजार रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्‍तों में किसानों के खातों में भेजी जाती है। अभी तक किसान परिवारों को एक लाख साठ हजार करोड रुपये प्रदान किये जा चुके हैं।

श्री मोदी इस अवसर पर 351 कृषक उत्‍पादक संगठनों को 14 करोड रुपये से अधिक का इक्‍विटी अनुदान भी जारी करेंगे।