Tuesday , September 16 2025

दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर 100 से अधिक बंदी होंगे रिहा

लखनऊ 25 सितम्बर।उत्तर प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के उपलक्ष्य में राज्य की विभिन्न जेलों में बंद सौ से अधिक कैदियों को आज रिहा करेगी।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इनमें 80 कैदी ऐसे हैं जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन जुर्माना राशि जमा नहीं करने के कारण अभी भी जेलों में बंद हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इनके अलावा उम्र कैद की सजा काट रहे 20 कैदियों को भी रिहा किया जाएगा।