नई दिल्ली 08 फरवरी।दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान शान्तिपूर्ण ढ़ग से जारी है।दोपहर 11 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।स्वतंत्र और सुचारू मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये गये हैं। निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केन्द्र तक लाने ले जाने का प्रबंध किया है।
इस चुनाव में 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक 28 उम्मीदवार नई दिल्ली और सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। एक करोड़ 47 लाख मतदाता 13 हजार 750 केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। मतदाताओं को गैरकानूनी ढंग से प्रभावित करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस कई स्थानों पर विशेष अभियान चला रही है।