रायपुर. 27 सितम्बर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाया हैं कि कोरोना महामारी में छत्तीसगढ़ ने देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैथमेटिकल साइंसेज का हवाला देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में भारत में सबसे तेज़ी से संक्रमण छत्तीसगढ़ में सितम्बर के महीने में फैला है।मात्र 30 दिनों में प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 33000 से तीन गुना बढ़ कर 102000 हो गई है। अगर इसी गति से संक्रमण फैलता रहा तो अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में चार से पांच लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं।
उन्होने कहा कि जब पूरे देश में संक्रमण फैलने की गति को 0.47 पर रोका जा चुका है, तो छत्तीसगढ़ में इससे चार गुना ज़्यादा 1.6 हो जाना बेहद चिंताजनक है। ये सरकार की विफलता को दर्शाता है। अब सरकार के पास लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है विशेषकर जब सात महीने बीत जाने के बाद भी वो कोरोना मरीज़ों के इलाज की कोई पुख़्ता व्यवस्था नहीं कर पायी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India