Wednesday , September 17 2025

आयकर छापे को लेकर भूपेश ने मोदी सरकार पर फिर किया हमला

रायपुर 29 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज फिर कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा आयकर छापे के जरिए राज्य में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।

श्री बघेल ने आज यहां दिल्ली रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले तीन दिनों से जगदलपुर से रायगढ़ तक आर्म्स फोर्स लेकर दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।उन्होने अपने सचिवालय के अधिकारियों समेत अन्य लोगो के यहां आयकर छापे की कार्रवाई को राजनीतिक विद्धेष करार देते हुए आरोप लगाया कि आयकर छापे के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश शुरू की गई है।

उन्होने यह भी दोहराया कि पूर्व में भी आयकर छापे की कार्रवाई हुई है और राज्य सरकार ने कभी मना नही किया।उस समय सम्बधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी सूचना दी गई।उन्होने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।