Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर 07 मार्च।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सुश्री उईके ने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आज महिलाओं ने अपनी योग्यता, प्रतिभा और क्षमता के बल पर हर क्षेत्र में सफलता के नवीन कीर्तिमान स्थापित किए हैं।महिलाएं आर्थिक उन्नति के साथ ही घर-परिवार को शिक्षित तथा संस्कारवान बनाकर, देश के विकास में योगदान दे रही हैं।

उन्होने कहा कि परिवार में बेटियों को शिक्षित करें और प्रगति का हर अवसर प्रदान करें। इसके साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं के प्रति नजरिए में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें, तभी सच्चे अर्थों में राष्ट्र की प्रगति होगी।