Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 34 हुई

देश में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 34 हुई

नई दिल्ली 07 मार्च।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन और मरीजों की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही देश में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 34 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने बताया कि इनमें दो लद्दाख के और एक तमिलनाडु का रोगी है। इन लोगों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। इस बीच कोविड-19 से प्रभावित केरल के तीन व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उन्‍होंने बताया कि हवाई अड्डो पर करीब साढे सात लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों ने मोबाइल कॉल पर कोविड-19 के बारे में लोगों को आगाह करना शुरू कर दिया है।