Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस विधायक ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की जताई इच्छा

कांग्रेस विधायक ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की जताई इच्छा

रायपुर 24 मार्च।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की इच्छा जताई है।

श्री शर्मा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में अपने वेतन भत्ते में से एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की इच्छा जताई है,और यह भी कहा हैं कि मंत्रियों एवं दूसरे विधायकों को भी इस तरह की घोषणा करनी चाहिए।

उन्होने इस पत्र में यह भी कहा है कि विधायक निधि से अगर इस संकट की घड़ी में कोई आवश्यक कार्य हेतु राशि का उपयोग किया जा सकता है तो इसके लिए भी उनकी पूरी सहमति है।