Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश एवं महंत ने दादी जानकी के निधन पर किया शोक व्यक्त

भूपेश एवं महंत ने दादी जानकी के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर, 27 मार्च।छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने  ब्रम्हाकुमारी संस्थान की प्रमुख दादी जानकी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि दादी जानकी ने ब्रम्हकुमारी संस्थान के माध्यम से पूरे समाज को अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान दिया।समाज के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत ने शोक संदेश में कहा कि दादी जानकी ने ब्रम्हकुमारी संस्थान के माध्यम से पूरे समाज को अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढ़ाने में समाज को अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि राजयोगिनी दादी जानकी ने पूरे विश्व में मन, आत्मा की स्वच्छता के साथ बाहरी स्वच्छता के लिए अनोखा कार्य किया।