Wednesday , September 17 2025

श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

रायपुर 30 मार्च।छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन से प्रभावित संगठित तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार इस आशय के आदेश जारी कर दिया है।

श्री बोरा को लाक डाउन के दौरान ’छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यो में फंसे श्रमिको की समस्याओं, ठहरने, भोजन आदि व्यवस्था तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।