Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार सरकार प्रवासी कामगारों को भेंजेगी उनके पैतृक स्थान पर

बिहार सरकार प्रवासी कामगारों को भेंजेगी उनके पैतृक स्थान पर

पटना 30 मार्च।बिहार सरकार ने राज्‍य की सीमा पर फंसे प्रवासी कामगारों को उनके पैतृक स्‍थान पर भेजने का निर्णय लिया। इससे पहले राज्‍य सरकार ने इन कामगारों को सीमा क्षेत्र में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने को कहा था।

राज्‍य के आपदा विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्‍यामृत ने कहा इन कामगारों को भेजने केलिए साढे पांच सौ से अधिक बसों की व्‍यवस्‍था की गई है और चरणबद्ध तरीके ढंग से भेजा जाएगा। उनके गांव में भी उन्‍हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा।

इस बीच कामगारों को उत्‍तर प्रदेश, झारखण्‍ड,पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमा पर बने आपदा राहत शिविरों में रखा जाएगा।