रायपुर 04 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस(कोविड 19) से संक्रमित नौ मरीजों में से चार ठीक हो गए है,और उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
राज्य में संक्रमण का पहला मरीज मार्च माह के तीसरे सप्ताह में राजधानी रायपुर में चिन्हित हुआ था। 15 मार्च को लंदन से आई इस युवती का सैंपल पाजिटिव पाया गया था।जिसके बाद उसको उपचार के लिए रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती किया गया था।बाद में राज्य में करोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर नौ तक पहुंच गई।
राज्य के लिए राहत देने वाली सबसे बड़ी बात नौ संक्रमित मरीजो में से चार की ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी होना है।पहली संक्रमित युवती को भी दो दिन पहले छुट्टी मिल गई,जिसे ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रखना पड़ा। जिन चार मरीजो कै सैंपल निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है उनमें तीन का उपचार एम्स रायपुर में तथा एक का अपोलो बिलासपुर में चल रहा था।
राज्य में अभी जिन पांच संक्रमित मरीजो का उपचार चल रहा है उनमें से चार का इलाज एम्स रायपुर एवं एक का राजनांदगांव मेडिकल कालेज में चल रहा है।