Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / डीजीपी ने पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

डीजीपी ने पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

रायपुर 15 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सीमावर्ती राज्यों से शराब की तस्करी और अवैध परिवहन तत्काल रोकने के निर्देश दिए हैं।

श्री अवस्थी ने आज जारी निर्देश में कहा कि जिन जिलों में शराब पकड़ी जाए वहां के पुलिस अधीक्षक ये भी जानकारी दें कि अवैध शराब किस रास्ते से लाई गई है।जिससे संबंधित थाना प्रभारी/एसडीओपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।साथ ही सीमावर्ती जिलों में पुलिस विशेष सतर्कता के साथ शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई करे।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी श्री अवस्थी ने अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए थे।इसमें अवैध शराब की तस्करी होने पर संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए निलंबन के आदेश जारी किए गए थे।