रायपुर, 11 मई।रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार 02442/02441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा नई दिल्ली से 12 मई एवं बिलासपुर से 14मई, 2020 को रवाना होगी।
इस ट्रेन में 01 एसी फस्ट, 05 एसी द्वितीय, 11 एसी तृतीय एवं 02 पावरकार सहित कुल 19 कोच उपलब्ध रहेगे।
नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार है। जिसका विवरण इस प्रकार है- 02442 नई दिल्ली- बिलासपुर राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनाक 12 मई को नई दिल्ली 16.00 बजे रवाना होकर झाँसी 20.55 बजे पहुचकर, 21.00 बजे रवाना, भोपाल 00.15 बजे पहुचकर 00.25 बजे रवाना, नागपुर 06.10 बजे पहुचकर 06.15 बजे रवाना, रायपुर 10.20 बजे पहुचकर 10.25 बजे रवाना होकर बिलासपुर 12.00 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनाक 14 मई को 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 14.40 बजे रवाना हेकर रायपुर 16.10 बजे पहुचकर 16.15 बजे रवाना, नागपुर 20.55 बजे पहुचकर 21.15 बजे रवाना, भोपाल 02.25 बजे पहुचकर 02.35 बजे रवाना, झाँसी 05.50 बजे पहुचकर 06.00बजे रवाना होकर नई दिल्ली 10.55 बजे पहुचेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India