Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अभी भी कोमा में

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अभी भी कोमा में

 रायपुर 17 मई।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी अभी भी कोमा में है।चिकित्सक उनके मस्तिष्क को सक्रिय करने की कोशिशे लगातार कर रहे है।

नारायणा अस्पताल के निदेशक डा.सुनील खेमका द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अऩुसार श्री जोगी की मस्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम है और उन्हे वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। उनके मस्तिष्क को सक्रिय करने के लिए लगातार कोशिश जारी है।डाक्टरों द्वारा टीसीडी,वीएनएस,इंफ्रारेड रेडिएशन समेत विभिन्न तकनीको से मस्तिष्क को सक्रिय करने की कोशिश हो रही है।

उन्होने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा देश विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी श्री जोगी के हर संभव इलाज के बारे में भी निरन्तर चर्चा हो रही है।सभी का मत है कि श्री जोगी का उपचार अभी ऐसे ही जारी रखा जाय और उस पर नजर रखी जाय।