Friday , October 24 2025

जमीनों की गाईड लाईन दर में 30 प्रतिशत की छूट रहेगी अगले वर्ष मार्च तक

रायपुर, 22 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए जमीनों की खरीदी-बिक्री की शासकीय गाइडलाईन की दरों में 30 प्रतिशत की जारी छूट को अगले वर्ष 31 मार्च तक बढ़ा दिया है।

राज्य शासन के वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग द्वारा आज इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है।आदेश के अनुसार बाजार मूल्य गाईड दरों और उसके उपबंधों की प्रभावशीलता तिथि में 31 मार्च 2021 तक वृद्धि की गई है।

राज्य शासन ने पहले यह छूट इस वर्ष 30 जून तक रखने की घोषणा की थी।