Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / मुख्यमंत्री सुपोषण निधि के लिए एनएमडीसी ने दी 14 करोड़ की सहायता

मुख्यमंत्री सुपोषण निधि के लिए एनएमडीसी ने दी 14 करोड़ की सहायता

रायपुर 16 जून।छत्तीसगढ़ में बच्चों को कुपोषण एवं महिलाओं को एनीमिया से निजात दिलाने के लिए संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु एनएमडीसी द्वारा 14 करोड़ रूपए की सहायता राशि का चेक आज प्रदान किया गया।

यह सहायता राशि मुख्यमंत्री सुपोषण निधि में जमा की जाएगी। राज्य में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संचालन के लिए यह राशि उन जिलों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी, जहां डीएमएफ मद की राशि उपलब्ध नहीं है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव आर.प्रसन्ना की मौजूदगी में आज यहां एनएमडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव ने संयुक्त संचालक एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के नोडल अधिकारी डी.एस. मरावी को उक्त सहायता राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर एनसीएल के सीईओ पंकज शर्मा तथा जीईसी रायपुर के प्रभारी रमेश कुमार देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी हैदराबाद और छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास के मध्य इस संबंध में एमओयू हुआ है।