Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / शहीद कुंजाम को अशोक चक्र देने की जोगी ने की मांग

शहीद कुंजाम को अशोक चक्र देने की जोगी ने की मांग

रायपुर 17 जून।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने गलवान घाटी में चीनी सैनिको के साथ झड़प में शहीद राज्य के गणेश कुंजाम को अशोक चक्र देने,उसके परिवार को नौकरी एवं एक करोड़ रूपए राज्य सरकार की ओर से वीरता राशि देने की मांग की है।

श्री जोगी ने आज छत्तीसगढ़ी में ट्वीट करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कांकेर (चारामा) के  कुरूटोला के निवासी और आदिवासी समाज के गौरव सेना के शहीद जवान श्री कुंजाम को भारत सरकार से अशोक चक्र से सम्मानित करने की सिफ़ारिश करने की माँग की है।इसके साथ ही उनके परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ वीरता राशि देने का भी आग्रह किया है।

श्री जोगी ने फ़ोन पर शहीद कुंजाम के परिवार के वरिष्ठ सदस्य तिहारू कुंजाम को अपने दल और परिवार की ओर से संवेदनाएँ व्यक्त की।