लखनऊ 16 जुलाई। कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर को छोड़ कर राज्य विश्वविद्यालयों की सभी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज यहां बताया कि अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितम्बर तक ऑफलाइन, ऑनलाइन या मिश्रित माध्यम से पूरी की जाएंगी।
इसके साथ ही एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में उत्तर प्रदेश बोर्ड ने वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत कमी करने का फैसला किया है।उन्होने कहा कि यह फैसला कोरोना महामारी के चलते लिया गया और अब प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षायें इस नए पाठ्यक्रम के हिसाब से चलेंगी।