Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 40 गायों की मौत

छत्तीसगढ़ में 40 गायों की मौत

बिलासपुर 25 जुलाई।छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के मेड़पार में 40 गायों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अऩुसार जिले के तखतपुर क्षेत्र में मेड़पार में एक पुराने पंचायत भवन में छुट्टा घूम रहे लगभग 100 पशुओं को रखा गया था।इनमें से 40 की मौत हो गई।शुरूआती जानकारी में कम जगह में ज्यादा पशुओं के होने की वजह से मौत का कारण दम घुटना बताया जा गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को दुर्भाग्यजनक करार देते हुए कलेक्टर बिलासपुर को मामले की जांच कर सम्बधित लोगो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।