रायपुर, 25 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना का अभी इलाज नहीं है, न ही वैक्सीन आ पाया है।इससे बचाव में ही सुरक्षा है।गाईडलाईन के अनुसार मास्क, सेनेटाईजर और फिजिकल डिस्टेंसिंग का लगातार कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिन्ता का विषय है। रायपुर के लोग जागरूक हैं। बचाव के उपायों का पालन कर संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के सभी ऐहतियाती उपायों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में मरीज भी ठीक हो रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India