Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना के हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच मरे एक घायल

अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना के हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच मरे एक घायल

ईटानगर 06 अक्टूबर।अरूणाचल प्रदेश में वायु सेना के एक हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पांच लोगो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार तवांग के पास वायु सेना का एक एमआई-17 हेलीकाप्टर आज क्रैश हो गया,जिससे पांच लोगो की मौत मौके पर ही हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक एवं घायल सभी वायुसेना कर्मी है।

वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है।घटना के सही कारणों का फिलहाल अभी पता नही चल सका है।यह इलाका काफी दुर्गम इलाका है,और अभी यह भी स्पष्ट नही है कि मृतकों और घायल को घटनास्थल से निकाल लिया गया है या नही।