नई दिल्ली 19 अगस्त।केन्द्र ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दे दी है।यह एजेंसी उम्मीदवारों के चयन के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज संवादाताओं को बताया कि इस ऐतिहासिक निर्णय से देश के युवाओं को लाभ होगा और उनकी लंबे समय से जारी मांग पूरी होगी।उन्होने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के लिए 15 अरब 17 करोड 57 लाख रूपए की राशि को मंजूरी दी है।यह राशि तीन वर्ष में खर्च की जाएगी।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी उम्मीदवार और भर्ती करने वाले संगठन के लिए भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।उन्होने बताया कि सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) अंक की जानकारी केंद्र और राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराई जाएगी। इससे इन संगठनों में भर्ती की लागत को कम करने में मदद मिलेगी।शुरू में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी साल में दो बार परीक्षा आयोजित करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India