बेंगलुरू/चेन्नई 06अक्टूबर।ऑल इंडिया अन्ना डी.एम.के.नेता स्वर्गीय जयललिता की लंबे समय तक सहयोगी रही वी.के.ससिकला को अपने बीमार पति से मिलने के लिए पांच दिन की आकस्मिक पैरोल मिल गई है।
सुश्री ससिकला आज लगभग तीन बजे बेंगलुरू परप्पना अग्राहरम जेल परिसर से सड़क मार्ग से चेन्नई के लिए रवाना हुईं।वे आज रात चेन्नई पहुंच जाएंगी।बेंगलुरू जेल जाने के बाद ससिकला लगभग आठ महीने के बाद चेन्नई आएंगी।
ए आई ए डी एम के नेता और राज्य के मंत्री डी जय कुमार ने बताया कि श्रीमती ससिकला इस दौरान किसी राजनीतिक व्यक्ति से नहीं मिलेंगी।बेंगलुरू जेल प्रशासन ने पैरोल के साथ शर्ते रखी है, जिसमें ससिकला द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए पते पर ही जाना और उस अस्पताल तक जाना ही शामिल है जहां उनके पति का इलाज चल रहा है। उन्हें मीडिया से मिलने, किसी राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने और सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।