Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले 1411 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले 1411 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 31 अगस्त।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1411 नए संक्रमित मरीज मिले है,जबकि आठ संक्रमितों की मौत हो गई।इस दौरान 686 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 1103 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 358 रायपुर के हैं।इसके अलावा राजनांदगांव के 137,दुर्ग के 128,जांजगीर के 107,बिलासपुर के 102,रायगढ़ के 120,बीजापुर के 55,बस्तर के 51,धमतरी के 31,बलौदा बाजार के 30,बालोद.कोरबा एवं कोरिया के 26-26,महासमुन्द के 25,नारायणपुर के 24,बेमेतरा के 21,सुकमा के 20,मुंगेली एवं सरगुजा के 19-19,दंतेवाड़ा के 12,जशपुर के 16,बलरामपुर के 10,कोन्डागांव के आठ,कवर्धा एवं पेन्ड्रा के सात-सात,सूरजपुर एवं कांकेर के चार-चार मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 696 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान आठ संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।रायपुर के दो एवं बलौदा बाजार के एक मरीज की मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में रायगढ़ के एक मरीज की मेडिकल कालेज अस्पताल रायगढ़ में,कोरिया के एक मरीज की मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में,रायपुर के एक मरीज की एम्स में तथा कवर्धा के एक मरीज की राजधानी के निजी अस्पताल में मौत हो गई।

राज्य में अभी तक कुल 582540 संभावित मरीजों की पहचान कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 31195 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 13929 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 16989 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 277 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।